Social

I know Dr.Maheshwari for last 4 years and a number of guests and socially responsible travelers have spend time with him and done meditation and yoga classes and had an overall enriching experience .I am looking forward to see his new clinic and I feel confident to refer and highly recommend his classes to everyone who is interested in Yoga and Ayurveda.

--- Dr.Samvit Audichya -Founder-DAAN Foundation,Chandra Niwas,Bedla Badgaun link road ,Udaipur

Dr.Sanjay Maheshwari took yoga classes at our school for session 2013-14 and under his able guidance students of our school have developed keen interest in yoga and their performance in yoga has improved .I congratulate Dr.Sanjay for completing this session with us and wish him all the success for his future endeavors.

--- Asha Singh-Headmistress, The Junior study school,Ambavgarh ,Udaipur.

वैद्य संजय माहेश्वरी पिछले 7 वर्षो से परम्परागत चिकित्सा पद्धति के संवाहक गुणी जनो से घर-घर प्रत्यक्ष सम्पर्क कर ,उनके ज्ञान का दस्तावेजीकरण कर ,ज्ञान का आयुर्वेद के प्राचीन शास्त्रो के आधार पर शास्त्रीय जॉच परख कर गुणीयो के ज्ञान को गुणात्मक व वैज्ञानिक आधार प्रदान में सहयोग प्रदान करते रहे हैं।एवं गुणीयो के प्रशिक्षण सम्मेलन ,जागरूकता रेली,घर-बगीची ( जड़ी-बूटी परिवार) लगाना एवं उनके उपयोग बताकर दैनिक जीवन में उपयोग लेने के लिए आदिवासियो के घर-घर जाकर जानकारी देने में मदद करते रहे हैं। गुणीयो ,योग,आयुर्वेद व परम्परागत चिकित्सकीय ज्ञान को मुख्य धारा में लाने के इनके प्रयास सराहनीय हैं,जागरण परिवार इनकी सफलता की कामना करता हैं।

---डॉ.रामकिशोर देशवाल -निदेशक स्वास्थ्य इकाई,जागरण जन विकासमिति,बेदला,उदयपुर.

श्री स्ंाजय जी एक अत्यन्त सुलझे हुए व्यक्ति है, आप सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए दुसरो को भी इसी तरह अपने योग एवं आयुर्वेदिक दवाईयो द्वारा राहत प्रदान करते है। इनके योगाभ्यास ,आयुर्वेदिक दवाओ व थेरेपी से मेरे भी कई रोगियो को अतिरिक्त लाभ हुआ है एक विशेष केस जो मेरी mother-in-law का है उनको बहुत सारी तकलीफे थी उनका पेर फ्रेक्चर हो गया था उनसे बेठा भी नही जाता था हमने फिजियोथेरेपी की जगह रेकी,योग व आयुर्वेद दवाओ का सहारा लिया जिससे उनका 40 किलो वजन कम हुआ,उनके hearing-aids हट गये ,अब वो बिना मशीन के भी आसानी से सुन लेती है।वर्षो से बी.पी. व डायबिटीज की दवा ले रही है पर जब से योगाभ्यास प्रारम्भ किया तब से ईश्वर की कृपा से कोई इमरजेन्सी नही आयी ,व अब वो बिना किसी सहारे के चल लेती है अपना नित्य कार्य स्वयं कर लेती हैं।

---डॉ.रेखा सोनी -डायरेक्टर, आरोग्या वर्ल्ड ऑफ वेलनेस,जवाहर नगर ,उदयपुर

योग और आयुर्वेद हमारे देश में हजारो सालो से रोगो का निदान कर रहे है पर विगत कुछ वर्षो से कई लोगो ने आयुर्वेद से पैसा कमाने के लालच से ,उसमें सही मिश्रण ना होने से यह विधा रोगो के निदान में काम नही कर रही। पर डॉ. संजय माहेश्वरी शास्त्रो का सही से अध्ययन कर एक्युरेट मात्रा में जड़ी-बूटीयो का मिश्रण कर दवा तैयार करते है तथा कई जड़ी-बूटीया खुद जाकर या सहयोगियो से इकठ्ठी करायी जाती है जिससे रोगो का ईलाज हो ।इसी वजह से इनके कई मरीजो को आराम मिला हैं।कई ब्राण्डेड दवा के मिश्रण पर मुझे विश्वास नही है,पर इनके मिश्रण पर हैं। मैने डॉ. साब के मार्गदर्शन में एलोपेथिक दवाईयॉ छोड़ रखी हैं। और इनके बताये आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से घर के हर सदस्य की बीमारी बनतम कर रहे हैं।ईश्वर इन्हे इसी तरह सन्मार्ग पर और भी आगे बढाते रहै।

---रोहित जैन -बेनियन रूट्स ऑर्गेनिक स्टोर न्यु फतहपुरा ,उदयपुर

आयुर्वेद एवं योग के क्षैत्र में 'प्रणव नाद संस्थान'द्वारा उत्कृष्ट सेवाएॅ प्रदान की जा रही है,समय-समय पर योग एवं आयुर्वेद जागरूकता शिविरो का आयोजन इनकी टीम द्वारा किया जाता रहा हैं। योग शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विद्यालयो में साप्ताहिक शिविर लगाना,पर्यावरण सरंक्षण एवं शु़िद्ध हेतु हवन करना एवं जड़ी-बूटीया प्रत्येक घरो में लगवाकर लोगो को औषधिय वनस्पतियो की उपयोगिता का ज्ञान कराना व जड़ी-बूटीयो की सहायता से स्वास्थ्यवर्धक दवाओ का निर्माण कर जनसामान्य को लाभान्वित करने का कार्य वैद्यराज जी के निर्देशन मेें अनवरत हो रहा हैं ,इसी क्रम में हमारे विद्यालय में उक्त सभी गतिविधिया विगत कई वर्षो से आप के निर्देशन में संचालित होती आ रही है।आपका निःस्वार्थ सेवा प्रकल्प सराहनीय है ।विद्यालय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करता हैं।

---प्रेम शंकर पुष्करना-प्रधानाध्यापक,नोबल पब्लिक स्कूल ,बेदला,उदयपुर

Best ayurvedic hospital, services by heart, true followers of ayurveda, one of the very few new generstion ayurveda doctor having genuine practice of Ayurveda. I recommend Pranav Yoga Ayurveda Healthcare.

---Siraj Batliwala, Proprietor SA Batliwala and Sons

Rising sun of Ayurveda, the deep commitment to develop this ancient ayurveda science is seen in their every single act, either it may be as ayurvedic hospital, yoga classes, panch karna therapy, keraliya ayurvedic treatments, great enthusiasm, great work culture. I recommend Pranav Yoga Ayurveda Healthcare.

---Chhagan Jangid,National President ,National Ayurveda Students and Youth Association (NASYA),Delhi,India

pranav yoga ayurveda healthcare doing good efforts for ayurveda practice.it is a challenging job to survive on pure ayurveda practice in private sector but these people are doing wonderful job,i appreciate their work from heart,i like their mission for mainstreaming ayurveda and appreciate their work.

---Dr shobhalal audichya,Brahmpole ,Udaipur

True... A very authentic. ayurvedic centre dedicated towards their goal with eye on results.

---Ruchi Pahuja,Archi Paradise ,Udaipur